नई दिल्ली। देश के 100 जिलों में लोगों के लिए रसोई गैस की चिंता खत्म होने वाली है। वित्त मंत्री ने आज बजट में ऐलान किया है कि देश के 100 जिलों को सिटी गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। वित्त मंत्री के मुताबिक इस कदम में कश्मीर के भी उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा, यहां के भी कुछ क्षेत्र नेटवर्क से जोडे जाएंगे। सरकार ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 11वें दौर की बोली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। फिलहाल देश में 400 से ज्यादा जिलों में पीएनजी पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही देश में पिछले 6 साल के दौरान सीएनजी स्टेशनों की संख्या 947 से बढ़कर 2300 के स्तर पर पहुंच गई है।
सरकार ने जानकारी दी है कि नेशनल गैस ग्रिड को भी समय से पूरा कर लिया जाएगा। पाइपलाइन योजना से जम्मू कश्मीर को फायदा मिलेगा। गैस पाइपलाइन को बठिंडा से होते हुए जम्मू से श्रीनगर तक पहुंचाने की योजना साल 2008 में तैयार की गई थी। साल 2011 में पेट्रोलियम और गैस नियामक बोर्ड ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम भी शुरू किया था हालांकि ये काम आगे बढ़ नहीं सका। इस योजना की अनुमानित लागत 855 करोड़ रुपये है, जिस पर जल्द काम सुरू होने की उम्मीद है। परियोजना के तहत पाइप लाइन को बठिंडा से कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, अनंतनाग, पुलवामा और रामबन होते हुए श्रीनगर तक पहुंचाना है।
Latest Business News