A
Hindi News पैसा बिज़नेस 100 करोड़ रुपए के जब्त नए नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे, ED ने दिए निर्देश

100 करोड़ रुपए के जब्त नए नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे, ED ने दिए निर्देश

नोटबंदी के बाद ED, आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) और अन्य एजेंसियों के द्वारा जब्त किए गए 100 करोड़ रुपए के नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे।

100 करोड़ रुपए के जब्त नए नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे, ED ने दिए निर्देश- India TV Paisa 100 करोड़ रुपए के जब्त नए नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे, ED ने दिए निर्देश

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) और अन्य एजेंसियों के द्वारा जब्त किए गए 100 करोड़ रुपए के नोट जल्द सर्कुलेशन में आएंगे। हालांकि जब्त नोटों में ज्यादातर 2000 रुपए के नोट है। ED ने एक सर्कुलर जारी कर अपनी रीजनल इकाइयों को नए नोट जल्द-से-जल्द सर्कुलेशन में लाने के लिए कदम उठाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : RBI जल्द जारी करेगा महात्मा गांधी सीरीज वाला 50 रुपए का नया नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट

ED ने दिए निर्देश

  • ED ने अपने रीजनल इकाइयों को निर्देश दिया है कि वो विभिन्न शहरों में खुलवाए अपने खातों में इन नए नोटों समेत सारे पैसे जमा कराएं ताकि इन्हें जल्द-से-जल्द सर्कुलेशन में लाया जा सके।

जारी किया सर्कुलर

ED के डायरेक्टर कर्नाल सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया था कि जब्त पैसे और दूसरी चीजें स्ट्रॉन्ग रूम्स में रखे जाएं। उन्होंने कहा, हम ये पैसे अपने बैंक अकाउंट्स में जमा करते रहे हैं ताकि ये पैसे सर्कुलेशन में आ जाएं और आम लोगों को असुविधा नहीं हो।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर RBI का एक और बड़ा फैसला, बंद हो चुके पुराने नोटों में 5000 से अधिक राशि सिर्फ एक बार कराई जा सकेगी जमा

सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दिए आदेश

  • सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी जब्त पैसे को बैंकों में जमा कराने को कहा है। इससे पहले, एजेंसियां कैश सहित तमाम जब्त वस्तुएं स्ट्रॉन्ग रूम्स में रखी हुई थीं जब तक कि केस की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाएं।

यह भी पढ़ें : सरकार जल्द तय करेगी घर में कैश रखने की सीमा, अधिक मिलने पर होंगे जब्त

तस्वीरों से जानिए गोल्ड से जुड़े ये बड़े फैक्ट्स

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कई राज्यों में छापों के दौरान मिले नए नोट

  • नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ED ने भारी मात्रा में नए नोट जब्त किए हैं।
  • सिर्फ तमिलनाडु और कर्नाटक में ही 60 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त हो चुके हैं।
  • सोमवार को ED ने पंजाब में एक शैक्षणिक संस्थान के मालिक के पास से 47 हजार रुपए के नए नोट जब्त किए।
  • अब एजेंसी इस दावे की जांच करने में जुटी है कि ये पैसे विद्यार्थियों ने फीज के रूप में जमा कराए थे।
  • कोलकाता में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 21 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए।
  • उधर, रविवार से दो अन्य छापेमारी अभियानों में पुलिस को ठाणे और नासिक में 50 लाख रुपए कीमत के 2,000 रुपए के नोट हाथ लगे।

Latest Business News