नई दिल्ली। टाटा ग्रुप और देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इतिहास रच दिया है, TCS देश की ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वेल्यू 100 अरब डॉलर यानि 6.6 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। पिछले हफ्ते आए TCS के शानदार नतीजों की वजह से इसके शेयर में जोरदार उछाल दर्ज किया गया था जिस वजह से यह 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है। हालांकि 100 अरब डॉलर की कंपनी बनने के बावजूद अमेरिकी कंपनियों के आगे TCS की यह उपलब्धि बहुत छोटी है।
आज शुरुआती कारोबार में ही TCS के शेयर ने बढ़त देखी जा रही थी, शेयर का भाव जैसे ही 3457 रुपए को पार करेगा TCS 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गई। आईटी सेक्टर में TCS के सामने कोई भी कंपनी नजर नहीं आ रही है, TCS अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंफोसिस से ढाई गुना से ज्यादा बड़ी हो चुकी है। सोमवार सुबह इंफोसिस का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपए के करीब दर्ज किया गया है।
हालांकि TCS भले ही 100 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल होने जा रही हो लेकिन इसके बावजूद वैश्विक स्तर पर यह काफी नीचे रहेगी। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। Apple की मार्केट कैप लगभग लगभग 845 अरब डॉलर यानि 56 लाख करोड़ रुपए के करीब है, आंकड़ा साफ कह रहा है कि TCS से Apple लगभग 10 गुना बड़ी है।
अमेरिका की दूसरी बड़ी कंपनी alphabet है जिसने सबसे बड़े सर्च इंजन Google की कंपनी तैयार की है, इस कंपनी की मार्केट कैप लगभग 700 अरब डॉलर यानि 45.5 लाख करोड़ रुपए के करीब है, तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है जो अमेरिका के साथ दुनिया की तीसरी बड़ी कंपनी है, इसकी मार्केट कैप 692 अरब डॉलर यानि 44.9 लाख करोड़ रुपए है।
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी 692 अरब डॉलर की मार्केट कैप के साथ चौथे, निवेशक वॉरेन बुफे की कंपनी यॉर्कशायर 486 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ पांचवें, मार्क ज़करबर्ग की कंपनी फेसबुक 447 अरब डॉलर की मार्केट कैप के साथ छठे, वितीय सेवाएं देने वाली कंपनी जे पी मॉर्गन 370 अरब डॉलर के साथ सातवें, एफएमसीजी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन 342 अरब डॉलर के साथ आठवें, ऑयल एंड गैस कंपनी एक्कसॉन 312 अरब डॉलर के साथ नौवें और वित्तीय सेवाए देने वाली वेल फार्गो 253 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर है। यह कंपनियां अमेरिका की तो सबसे बड़ी कंपनियां हैं ही साथ में दुनिया की भी सबसे बड़ी कंपनियां हैं।
Latest Business News