A
Hindi News पैसा बिज़नेस सभी सरकारी सेवाओं के लिए होगा एक पेज का फॉर्म, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु प्रमाणपत्र तक बनेंगे इससे

सभी सरकारी सेवाओं के लिए होगा एक पेज का फॉर्म, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु प्रमाणपत्र तक बनेंगे इससे

जन्‍म या मृत्‍यु प्रमाण पत्र जैसी अधिकांश सरकारी सेवाओं के लिए किए जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया जल्‍द ही आसान होगी और इसके लिए एक पेज का फॉर्म आएगा।

सभी सरकारी सेवाओं के लिए होगा एक पेज का फॉर्म, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु प्रमाणपत्र तक बनेंगे इससे- India TV Paisa सभी सरकारी सेवाओं के लिए होगा एक पेज का फॉर्म, जन्‍म से लेकर मृत्‍यु प्रमाणपत्र तक बनेंगे इससे

नई दिल्‍ली। जन्‍म या मृत्‍यु प्रमाण पत्र जैसी अधिकांश सेवाओं के लिए किए जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया जल्‍द ही आसान होगी और इसके लिए एक पेज का फॉर्म आएगा।  केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्‍मदिवस को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाते हुए पेंशनर्स के लिए सिंगल पेज फॉर्म को लॉन्‍च किया। उन्‍होंने कहा कि एक साल के भीतर सभी सरकारी सेवाओं के लिए सिंगल पेज फॉर्म की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि इस पहले के पीछे का उद्देश्‍य लाभार्थी के लिए फॉर्म को आसान और जितना संभव हो सके उतना छोटा बनाना है। उन्‍होंने कहा कि सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन फॉर्म में केवल जरूरी और न्‍यूनतम जानकारी पूछी जानी चाहिए और इन्‍हें दोहराना नहीं जाना चाहिए। सिंह ने बताया कि उन्‍होंने राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से भी इस सिंगल फॉर्म को लागू करने के लिए बातचीत की है। उन्‍होंने आगे बताया कि हर माह कम से कम दो केंद्र सरकार के विभागों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें उनके तहत सरकारी सेवाओं के लिए उपलब्‍ध फॉर्म की समीक्षा की जाएगी। इस पूरी कवायद का मकसद प्रक्रिया को आसान बनाना होगा और एक साल के भीतर सभी सरकारी सेवाओं के लिए सिंगल फॉर्म का लक्ष्‍य हासिल किया जाएगा।

वर्तमान में जन्‍म, मृत्‍यु और अन्‍य प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए लंबे-लंबे फॉर्म भरने पड़ते हैं। कार्मिक मंत्रालय के सचिव संजय कोठारी ने कहा कि सरकार की योजना सरकारी सेवाओं के साथ आधार नंबर को जोड़ने की है, इससे लोगों को अपनी संपूर्ण जानकारी भरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्‍होंने बताया कि सेवाओं से आधार डाटा को जोड़ेंगे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी लोगों के पास आधार नंबर होगा। इससे किसी भी सेवा के लिए फॉर्म भरते वक्‍त अपना पता, पहचान या अन्‍य जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Latest Business News