मोदी सरकार के आखिरी बजट से आम लोगों को कई बड़े तोहफों की उम्मीद थी। वित्त मंत्री ने इसका ख्याल रखते हुए ग्रेच्युटी की सीमा को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ग्रैच्युइटी की सीमा के भुगता की बढ़ाकर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) नियम के तहत पात्रता 15,000 से बढ़ाकर 21000 रुपये प्रतिमाह वेतन की गई
इसके अलावा सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर ईपीएफओ से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई। अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) नियम के तहत पात्रता 15,000 से बढ़ाकर 21000 रुपये प्रतिमाह वेतन की गई।
Budget
सरकार ने घरेलू कामगारों के लिए पेंशन योजना की शुरूआत की है। इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम में सरकार की भागीदारी बढ़ाई है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित। संगठित क्षेत्र के 15,000 रुपये प्रतिमाह कमाने वालों को 60 साल के बाद 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन योजना दी जाएगी
Latest Business News