A
Hindi News पैसा बजट 2022 Budget 2020: छोटे कारोबारियों को बजट में बड़ी राहत, 5 गुना बढ़ी ऑडिट करवाने की टर्नओवर लिमिट

Budget 2020: छोटे कारोबारियों को बजट में बड़ी राहत, 5 गुना बढ़ी ऑडिट करवाने की टर्नओवर लिमिट

अब 5 करोड़ तक टर्नओवर वाले कारोबारियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपने खातों को ऑडिट करवाने की जरूरत नहीं होगी।

<p>MSME</p>- India TV Paisa MSME

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2020 का बजट पेश कर दिया। इस बजट में आयकर को लेकर बड़े ऐलान किए गए। लेकिन यहां छोटे कारोबारियों के लिए भी बड़ी राहत भरी खबर है। अब 5 करोड़ तक टर्नओवर वाले कारोबारियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपने खातों को ऑडिट करवाने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले टर्नओवर की यह सीमा 1 करोड़ रुपए थी। यानि कि बजट में छोटे कारो​बारियों के लिए लिमिट को 5 गुना बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसका फायदा सिर्फ उन कारोबारियों को मिला ​जो अपने कुल कारोबार में सिर्फ 5 प्रतिशत से कम नकदी का इस्तेमाल करते हैं। 

वित्तमंत्री ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि इस समय 1 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार पर चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपने बही खातों का ऑडिट अनिवार्य रूप से करवाना होता था। एमएसएमई क्षेत्र के छोटे खुदरा कारोबारियों, व्यवसायियों, दुकानदारों को इस नियम को पालन करने में कठिनाई आ रही थी। 

इसे देखते हुए ऑडिट की यह सीमा 1 करोड़ से बढ़कार 5 करोड़ की जा रही है। लेकिन इस घोषणा के पीछे सबसे बड़ी शर्त यह है कि इसका फायदा सिर्फ उन कारोबारियों को मिला ​जो अपने कुल कारोबारी लेनदेन में सिर्फ 5 प्रतिशत से कम नकदी का इस्तेमाल करते हैं। 

Latest Business News