A
Hindi News पैसा बजट 2022 मध्‍यम वर्ग को मोदी सरकार का तोहफा, घर खरीदने पर ब्‍याज पर टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाई

मध्‍यम वर्ग को मोदी सरकार का तोहफा, घर खरीदने पर ब्‍याज पर टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाई

मध्यम वर्ग को मोदी सरकार का तोहफा, घर खरीदने पर ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई

home loan relief- India TV Paisa Image Source : HOME LOAN RELIEF home loan relief

नई दिल्‍ली। मोदी 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्‍यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। उन्‍होंने कहा कि किफायती घरों की बिक्री में वृद्धि लाने और मध्‍यम वर्ग को अपने घर का सपना साकार करने के लिए सरकार ने ब्‍याज भुगतान पर टैक्‍स छूट की सीमा में अतिरिक्‍त 1.5 लाख रुपए की वृद्धि करने की घोषणा की है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 45 लाख रुपए तक के किफायती घर को खरीदने के लिए 15 वर्ष वाले ऋण पर अतिरिक्‍त 1.5 लाख रुपए की छूट प्रदान की जाएगी। पूर्व में 2 लाख रुपए के ब्‍याज पर टैक्‍स छूट मिलती है। इस प्रकार अब कुल 3.5 लाख रुपए के ब्‍याज भुगतान पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलेगा।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 15 वर्ष की अवधि वाले ऋण पर घर खरीदने वाले को कुल 7 लाख रुपए का फायदा होगा। इससे मध्‍यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा।  

Latest Business News