नई दिल्ली। बजट पेश होने से पहले ही शेयर बाजार ने बजट को लेकर अपने संकेत देना शुरू कर दिए हैं। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 154 प्वाइंट की तेजी के साथ 36,119 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.70 प्वाइंट की तेजी के साथ 11064 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में जिन सेक्टर जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें पीएसयू बैंक, रियलिटी, मीडिया और ऑटो इंडेक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और गेल के शेयर सबसे आगे हैं।
वित्त मंत्री 11 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू कर देंगे, बाजार की आगे की दिशा बजट भाषण पर निर्भर कर सकती है, अगर बजट बाजार के अनुकूल हुआ तो शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बना रह सकता है और बजट अगर लोकलुभावन घोषणाओं से भरा हुआ तो शेयर बाजार पर दबाव भी आ सकता है।
इस बीज आज कई ऑटो कंपनियों के जनवरी में बिक्री के आंकड़े भी जारी होंगे। बाजार की नजर बिक्री आंकड़ों पर भी टिकी हुई है। ऐसी संभावना है कि जनवरी में बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है जो बाजार के लिए अनुकूल है।
Latest Business News