मुंबई। आम बजट पेश होने से पहले शुक्रवार को भारतीय रुपए ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 68.70 पर खुला।
फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि शुक्रवार को संसद में पेश होने वाले आम बजट से पहले कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है और यही वजह है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मामूली कमजोरी के साथ खुला है।
शुक्रवार को रुपया 86.55 के स्तर पर खुला और खुलते ही 20 पैसे कमजोरी के साथ 68.70 पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.50 पर बंद हुआ था। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने और घरेलू शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने से घरेलू मुद्रा को सपोर्ट मिला है।
Latest Business News