A
Hindi News पैसा बजट 2022 स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 61,398 करोड़ का प्रावधान, आयुष्मान योजना के लिए 6400 करोड़ रुपए

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 61,398 करोड़ का प्रावधान, आयुष्मान योजना के लिए 6400 करोड़ रुपए

आने वाले वित्त वर्ष के लिए स्वास्थ्य आवंटन पिछले दो वित्त वर्ष में सर्वाधिक है और इसमें 2018-19 के आवंटन में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

health sector- India TV Paisa Image Source : HEALTH SECTOR health sector

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-2020 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 61,398 करोड़ रुपए के बजटीय प्रावधान की घोषणा की, जिसमें 6400 करोड़ रुपए केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के लिए आवंटित किए गए हैं।  

आने वाले वित्त वर्ष के लिए स्वास्थ्य आवंटन पिछले दो वित्त वर्ष में सर्वाधिक है और इसमें 2018-19 के आवंटन में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले वर्ष यह आवंटन 54,302.50 करोड़ रुपए था। केंद्र की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लिए 6400 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को इसकी शुरूआत की थी, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पिछले वर्ष आम बजट पेश करते हुए की थी। योजना में हर साल देश में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है और इसमें सालाना पांच लाख रुपए तक के अस्पताल के इलाज खर्च के बीमा का प्रावधान है। 

Latest Business News