नई दिल्ली। इंदौर और वाराणसी के बीच देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलने के संकेत रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को दिए हैं। रेल मंत्रालय अपने सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि, आईआरसीटीसी दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर पहले से ही प्राइवेट ट्रेन चला रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव ने कहा कि इंदौर और वाराणसी के बीच देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी। यादव ने कहा कि रात भर चलने वाली ट्रेन में हमसफर एक्सप्रेस के समान रेक होंगे।
Latest Business News