नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट 2019-20 के बाद अब इंपोर्टेड स्प्लिट और विंडो एसी की दर बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है। जिससे अब स्प्लिट और विंडो एसी को देश के बाहर से इंपोर्टे करके मंगाएगा उसे कीमत अब पहले से ज्यादा देनी पड़ेगी। इसके अलावा इस बजट में सोना-चांदी, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा की गई है, वहीं कुछ विशेष इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के कंपोनेंट पर कस्टम ड्यूटी को समाप्त किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019-20 को पेश करते हुए कहा कि वह सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हैं। इससे अब देश में सोना-चांदी खरीदना महंगा हो जाएगा। वित्त मंत्री ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक रुपए प्रति लीटर का विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और इतना ही रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर उपकर लगाने की बात कही है। इससे पेट्रोल-डीजल अब दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।
Latest Business News