नई दिल्ली। बजट 2019 के दौरान वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल को लेकर बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर का सेस लगाया है। सरकार ने पेट्रोल डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया गया है। साथ ही सड़क संरचना उपकर के रूप में 1 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
पेट्रोल-डीजल के दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने से जरूरत की सारी चीजें महंगी हो सकती हैं क्योंकि ट्रैवल एक्सपेंस बढ़ जाएगा। सामान को जब एक जगह से दूसरे जगह लाया या पहुंचाया जाएगा तो आने-जाने का खर्च ज्यादा होगा। इस खर्च की भरपाई कीमतें बढ़ाकर की जाएगी।
Latest Business News