मोबाइल फोन और डीटीएच ग्राहकों को आज पेश हुए बजट में बड़ी राहत मिली है। आपको ये प्रोडक्ट अब सस्मे में मिल सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश करते हुए घरेलू इलेक्ट्रॉनिक निर्माताओं को राहत देते हुए इंपोर्ट ड्यूटी में राहत प्रदान की गई है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इससे घरेलू निर्माताओं को सस्ते चीनी उत्पादों से संरक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया गया है कि सरकार ने घरेलू मोबाइल फोन निर्माताओं को राहत देते हुए आयातित कैमरा मॉड्यूल पर मौजूदा आयात कर की दर को घटाकर शून्य कर दिया है। इसके अलावा मोबाइल फोन का चार्जर एडप्टर, लिथियम आयन बैटरी, डिस्प्ले मॉड्यूल की दरों में भी परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब इन सभी प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर शून्य कर दिया गया है।
इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर शून्य कर दिया गया है। साथ ही कॉम्पेक्ट कैमरा मॉड्यूल पर भी राहत प्रदान करते हुए इस पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को शून्य कर दिया गया है।
Latest Business News