नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चल रही चर्चा का जवाब देंगी। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर लगभग दो बजे लोकसभा में बोलेंगी। अपने जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश किए गए आम बजट 2019-20 से जुड़े कई मसलों पर सरकार की नीति को सदन में और स्पष्ट करेंगी।
बताया जा रहा है कि बजट में बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना निकासी पर लगाए जाने वाले टीडीएस पर भी वित्त मंत्री जवाब देंगी। इस मसले पर विपक्षी दलों की ओर से पहले ही काफी विरोध जताया गया है।
आपको बता दें कि देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने बीती पांच जुलाई को मोदी सरकार 2.0 का पहला आम बजट पेश किया था। वहीं बीजेपी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को लोकसभा में हाजिर रहने के लिए कहा है। पार्टी की ओर से सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है।
Latest Business News