नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020-2021 भाषण के दौरान टैक्स चोरों के खिलाफ सख्त नजर आयीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स चोरी रोकने के लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। टैक्सी चोरी रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा।
साथ ही वित्त मंत्री ने बैंकों में जमा पैसे की बीमा राशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कृषि, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। सुस्त अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए वित्त मंत्री अपने बजट में पूरे प्रयास कर रही हैं।
Latest Business News