A
Hindi News पैसा बजट 2022 बजट 2018: फिक्की ने की जेटली से वादा निभाने की मांग, बजट में कॉरपोरेट कर घटाकर की जाए 28 प्रतिशत

बजट 2018: फिक्की ने की जेटली से वादा निभाने की मांग, बजट में कॉरपोरेट कर घटाकर की जाए 28 प्रतिशत

उद्योग संगठन फिक्की ने बजट में कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत करने की मांग की है।

Arun Jaitley- India TV Paisa Image Source : PTI Arun Jaitley

नई दिल्ली। उद्योग संगठन फिक्की ने बजट में कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत करने की मांग की है। उसने कहा कि इस कदम से अमेरिका के कर सुधार के कारण उत्पन्न दिक्कतों से उबरने में उद्योग जगत को मदद मिलेगी। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में अगले चार साल में कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 25 प्रतिशत करने का वादा किया था। हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके। ऐसे में व्‍यापार संघों की ओर से इसे वादे के अनुरूप 25 फीसदी तक लाने की मांग कर रहे हैं।

फिक्की के नये अध्यक्ष राशेष शाह ने कहा, ‘‘मुझे उमीद है कि इस बजट में कॉरपोरेट कर की दर को घटाकर कम से कम 28 प्रतिशत किया जाएगा ताकि यह भरोसा दिलाया जा सके कि वह सही रास्ते पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि कर की दर कम करने से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सुधार के कारण चुनौतियों से जूझ रहे भारतीय उद्योग का मनोबल बढ़ेगा।

Latest Business News