नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान का अनुमान है। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के निर्यात में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल खरीद लगातार जारी है।
गेहूं
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2013-14 में गेहूं उत्पादन करनेवाले किसानों को एमएसपी के तरहत 33874 करोड़ रुपए दिए गए। 2019-20 में 62802 करोड़ रुपए दिए गए। वहीं 2020-21 में 75060 करोड़ रुपए दिए गए। इससे 43.36 लाख किसानों को लाभ हुआ। जबकि वर्ष 2019-20 में 35.57 लाख किसानों को लाभ प्राप्त हुआ था।
धान
वित्त मंत्री ने कहा कि धान के लिए 2013-14 में 63928 करोड़ रुपए दिए गए। 2019-20 में यह बढ़कर 141913 करोड़ रुपए हो गया। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1.72752 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। 2020-21 में 1.54 करोड़ किसानों को लाभ होने की संभावना है।
दलहन
दलहन फसलों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 में किसानों से सिर्फ 236 करोड़ रुपए का दलहन खरीदा गया था। वित्त वर्ष 2019-20 में 8285 करोड़ रुपए का दलहन खरीदा गया जबकि 2020-21 में 10530 करोड़ रुपए का दलहन खरीदे जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एमएसपी 2013-14 के मुकाबले 14 गुना से ज्यादा बढ़ी है ।
कपास
वहीं वित्त मंत्री ने कपास का जिक्र करते हुए कहा कि 2013-14 में 90 करोड़ रुपए का कपास खरीदा गया था, जबकि इस साल अबतक 25974 करोड़ रुपए का कपास खरीदा गया है।
पढ़ें: Budget 2021:मेट्रो परियोजनाओं के लिए वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानिए किन शहरों को क्या मिलेगा
पढ़ें: Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-ये आपदा में अवसर वाला बजट, 6 स्तंभों पर टिका है
Latest Business News