नई दिल्ली। आम बजट से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है और इस साल वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पिछले साल के मुकाबले 2 दिन पहले पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। पिछले साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया गया था और अरविंद सुब्रमण्यन के मुताबिक इस साल यह 29 जनवरी सोमवार को पेश होगा, सोमवार से ही बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है।
पहली फरवरी को बजट
संसद में बजट सत्र का पहला दौर 29 जनवरी से 9 फरवरी के दौरान चलेगा और दूसरे दौर की शुरुआत 5 मार्च से होगी और 6 अप्रैल तक चलेगा। आम बजट पहले दौर में पहली फरवरी को पेश होना है।
क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण
जिस तरह से आम बजट में अगले एक साल के लिए खर्चे बांटे जाते हैं उसी तरह से आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले साल बजट के दौरान बांटे गए खर्चों का लेखा-जोखा बताया जाता है, आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले 12 महीने के दौरान अर्थव्यवस्था की हालत कैसी रही है उसका पूरा हिसाब होता है। इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्तवर्ष 2017-18 में हुए खर्चों का लेखा-जोखा और अर्थव्यवस्था की हालत के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Latest Business News