A
Hindi News पैसा बजट 2022 रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए के पार, वन रैंक-वन पेंशन के लिए 35,000 करोड़ रुपए आवंटित

रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए के पार, वन रैंक-वन पेंशन के लिए 35,000 करोड़ रुपए आवंटित

वित्त मंत्री ने रेलवे की योजनाओं के लिए 2019-20 में आम बजट से 64,587 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की है।

defence budget- India TV Paisa Image Source : DEFENCE BUDGETDEFENCE BUD defence budget

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के रक्षा बजट में बहुत अधिक वृद्धि करने की घोषणा की है। शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए गोयल ने कहा कि देश का रक्षा बजट पहली बार 2019-20 के लिए तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक किया गया है।

Image Source : raksha budgetraksha budget

लोकसभा में 2019-20 के बजट पेश करते हुए गोयल ने यह भी कहा कि एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के लिए सरकार पहले से ही 35,000 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित कर चुकी है। सरकार सभी सैन्‍यकर्मियों की सैन्‍य सेवा वेतनमान (एमएसपी) में महत्‍वपूर्ण रूप से बढ़ोतरी और अत्‍यधिक जोखिम से भरे क्षेत्रों में तैनात नौसेना और वायुसेना कर्मियों को विशेष भत्‍ते दिए जाने की घोषणा कर चुकी है। 

उन्होंने कहा कि 2018-19 के बजट अनुमानों में प्रदत्‍त 2,82,733 करोड़ रुपए की तुलना में 2019-20 के लिए बजट अनुमानों में 3,05,296 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इन आकड़ों को वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमानों में 2,85,423 करोड़ रुपए तक संशोधित किया गया था। गोयल ने कहा कि हमारा रक्षा बजट 2019-20 में पहली बार 3,00,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने और उच्‍चतम स्‍तर की तैयारियों को बनाये रखने के लिए यदि आवश्‍कता होती है तो अतिरिक्‍त निधियां प्रदान की जाएंगी।

Latest Business News