A
Hindi News पैसा बजट 2022 Budget 2020: सिगरेट, आयातित उत्‍पाद हुए महंगे, खेल का सामान और माइक्रोफोन हुए सस्‍ते

Budget 2020: सिगरेट, आयातित उत्‍पाद हुए महंगे, खेल का सामान और माइक्रोफोन हुए सस्‍ते

सिगरेट, चबाने वाली तंबाकू सहित विभिन्न आयातित उत्पादों जैसे खाद्य तेल, वॉल फैन, फर्नीचर, फुटवियर, इलेक्ट्रिक वाहन, टेबलवेयर, किचनवेयर, खिलौने अब और महंगे हो जाएंगे।

Budget 2020: what will become costlier and cheaper now- India TV Paisa Budget 2020: what will become costlier and cheaper now

नई दिल्‍ली। बजट 2020-21 में प्रस्‍तावित टैक्‍स के कारण सिगरेट, चबाने वाली तंबाकू सहित विभिन्‍न आयातित उत्‍पादों जैसे खाद्य तेल, वॉल फैन, फर्नीचर, फुटवियर, इलेक्ट्रिक वाहन, टेबलवेयर, किचनवेयर, खिलौने अब और महंगे हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर अखबारी कागज, खेल का सामान, माइक्रोफोन सस्‍ते हो जाएंगे, क्‍योंकि वित्‍त मंत्री निर्मता सीतारमण ने बजट 2020-21 में इन उत्‍पादों पर शुल्‍क घटाने का प्रस्‍ताव किया है।  

बजट में हुई घोषणा के मुताबिक निम्‍नलिखित आयातित उत्‍पाद अब हो जाएंगे महंगे

  • बटर घी, बटर ऑयल, खाद्य तेल, पीनट बटर
  • मट्ठा, मसलिन, मक्का, चुकंदर के बीज, संरक्षित आलू
  • च्‍यूइंगम, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन
  • अखरोट (कवरसहित)
  • फुटवियर, शेवर, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण
  • टेबलवेयर, किचनवेयर, वाटर फ‍िल्‍टर्स, ग्‍लासवेयर
  • पोरसेलैन या चाइना से बने घरेलू उत्‍पाद
  • माणिक, पन्‍ना, नीलम, रफ रंगीन रत्‍न
  • पैडलॉक्‍स
  • कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिंस, कर्लिंग ग्रिप्‍स, हेयर कर्लर्स
  • टेबल फैन, स‍ीलिंग फैन और पेडस्‍टल फैन
  • पोर्टेबल ब्‍लोअर्स
  • वाटर हीटर और इमर्सन हीटर  
  • हेयर ड्रायर्स, इलेक्ट्रिक प्रेस
  • फूड ग्राइंडर्स, ओवन, कुकर्स, कुकिंग प्‍लेट, बॉइलिंग रिंग्‍स, ग्रिलर्स और रोस्‍टर्स
  • कॉफी और चाय मेकर और टोस्‍टर्स
  • इलेक्‍ट्रो-थर्मिक फ्लूड हीटर्स, इलेक्ट्रिक हीटिंग रेसिस्‍टर्स
  • फर्नीचर, लैम्‍प और लाइटिंग फ‍िटिंग्‍स
  • खिलौने, स्‍टेशनरी उत्‍पाद, आर्टिफ‍िशियल फूल, घंटियां, घडि़याल, मूर्तियां और ट्रॉफी
  • सेल्‍यूलर मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए), डिस्‍प्‍ले पैनल और टच असेंबली, सेल्‍यूलर मोबाइल फोन में उपयोग होने वाले फ‍िंगरप्रिंट रीडर्स
  • सिगरेट, हुक्‍का, चबाने वाली तंबाकू, जर्दा, सुगंधित तंबाकू।
  • आयतित इलेक्ट्रिक व्‍हीकल

सर‍कार ने निम्‍नलिखित उत्‍पादों पर कस्‍टम ड्यूटी कम करने का प्रस्‍ताव किया है

  • प्‍योर-ब्रेड ब्रीडिंग घोड़े
  • न्‍यूजप्रिंट सी
  • खेल का सामान
  • माइक्रोफोन

Latest Business News