A
Hindi News पैसा बजट 2022 Budget 2020: हर घर जल योजना के लिए वर्ष 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

Budget 2020: हर घर जल योजना के लिए वर्ष 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश कर रही हैं। किसान, शिक्षा समेत आम लोगों को घर पर स्वच्छ जल योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया।

Budget 2020, Nirmala Sitharaman, har ghar jal scheme- India TV Paisa Budget 2020 har ghar jal scheme

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश कर रही हैं। किसान, शिक्षा समेत आम लोगों को घर पर स्वच्छ जल योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री ने देश में हर घर नल और हर घर जल पहुंचाने की योजना की जिक्र करते हर घर जल योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। सीतारमण  ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिये 3.6 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में पेश किए गए अपने आम बजट 2020-2021 में कहा ता कि 'जल जीवन मिशन' के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में 'हर घर जल' के लिए राज्यों के साथ मिलकर जल शक्ति मंत्रालय काम करेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में पानी की सुरक्षा और सभी भारतीयों को साफ पेयजल उपलब्ध कराना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में हमारी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है। जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधनों और जल आपूर्ति के प्रबंधन को एकीकृत और व्यापक तरीके से दिखेगा।

Latest Business News