नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को पेश किए आम बजट में कई चीजें सस्ती हुई हैं तो कुछ चीजें महंगी भी हुई हैं। सबसे बड़ा असर युवाओं पर पड़ा है। बजट में मोबाइल फोन और स्मार्टफोन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। बजट में कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे में चीन से आयातित होने वाले मोबाइल अब महंगे हो जाएंगे। वहीं इसका फायदा भारतीय निर्माताओं को मिलेगा। देश में बनने वाले मोबाइल अब विदेशी मोबाइल के मुकाबले सस्ते होंगे।
सरकार ने मोबाइल फोन के अलावा विदेशों से आयात होने वाले टेलिविजन के पुर्जों पर भी आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इस वजह से विदेशी टेलिविजन की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। हालांकि सरकार ने विदेशों से आयात होने वाले कच्चे काजू पर आयात शु्ल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे काजू के साथ काजू से बनने वाले उत्पादों की कीमत में कमी आएगी।
बजट के बाद महंगे होने वाले उत्पादों की सूची
- कारें और मोटरसाइिकल
- मोबाइल फोन
- चांदी और सोना
- सब्जियां औरफलों का जूस
- सोया प्रोटीन को छोड़कर अन्य फूड तैयार करने का अन्य सामान
- सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस,
- शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्र और इसी तरह के अन्य टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर
- रेशमी कपड़े
- जूते चप्पल
- रंगीन रत्न
- हीरे
- कृत्रिम आभूषण
- स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण
- फर्नीचर,गद्दे
- लैंप
- हाथ और पॉकेट घड़ियां
- ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने
- गुड़िया सभी प्रकार के पजल
- आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण,
- पैडिलंग पूल्स
- सिगरेट और अन्य लाइटर
- मोमबत्तियां
- पतंग
बजट के बाद सस्ता होने वाला सामान
- अप्रसंस्कृत काजू
- सौर टेंपर्ड शीशे और कॉक्लीअर इम्प्लांट का कच्चा माल और एक्सेसरीज
Latest Business News