नई दिल्ली। लोकसभा में आम बजट 2019 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 20 रुपए का नया सिक्का जारी होगा। बता दें कि पहली बार 20 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। 1, 2, 5,10 और 20 रुपए के नए सिक्के आएंगे।
सरकार जल्द 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए कहा कि जल्द ही बाजार में नई श्रृंखला के 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे। इन सिक्कों की दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान कर सकेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द नई श्रृंखला के सिक्के जनता के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे।
Latest Business News