मुंबई। येजदी की भारतीय सड़कों पर 25 साल बाद धमाकेदार एंट्री हो गई है। कंपनी ने दमदार इंजन, स्टाइलिश लुक और ड्यूल टोन कलर से लैस इसके तीन मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारे गए येजदी मॉडल की कीमत 1.98 लाख रुपये से 2.09 लाख रुपये के बीच रखी है। इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
Image Source : fileयेजडी 2
कंपनी ने तीन अलग-अलग मॉडल उतारे हैं जिनमें येजदी रोडस्टार की शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये, स्क्रेम्बलर की 2.04 लाख रुपये और एडवेंचर रेंज की 2.09 लाख रुपये है।
Image Source : fileयेजडी 3
येजडी के तीनों मॉडल में 344 सीसी का इंजन है। हालांकि, इसको तीनों मॉडल में जरूरत और स्टाइल के लिहाज से अलग-अलग तरह से ट्यून किया गया है। एडवेंचर वेरिएंट में यह 30.2 पीएस की पावर और 29.9 एनएम का टॉर्क देता है। स्क्रैम्बर में पावर 29.1 पीएस और टॉर्क 28.2 मिलता है। इसी तरह रोडस्टर में 29.7 पीएस की पावर और 29 एनएम का टॉर्क मिलता है।
Image Source : fileयेजडी 4
Latest Business News