साल 2024 अब अलविदा कहने की तरफ बढ़ रहा है। इस साल ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई नई माइल स्टोन हासिल किए। कंपनियों ने मार्केट में कई नई गाड़ियां उतारीं, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें काफी चर्चा में रहीं। कुछ कारों के मॉडल अपग्रेड होकर लॉन्च हुईं और वह पहले से जयादा सेफ होकर आईं। मार्केट में कई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी पेश हुए।
नई इलेक्ट्रिक कारों का रहा साल 2024
टाटा मोटर्स ने अपनी बेहद पॉपुलर कार टाटा पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में इसी साल की शुरुआत में 17 जनवरी 2024 को मार्केट में उतारा। इसके बाद टाटा मोटर्स ने अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी को भी पेश किया। बाद में इस कार का पेट्रोल वर्जन भी उतारा। इसके अलावा, ऑल इलेक्ट्रिक कार रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे भी इसी साल लॉन्च हुई। इसके अलावा, BYD Seal, BMW i5 M60 XDrive, Porsche Macan EV, Mercedes-Benz EQA, Mercedes-Benz EQB फेसलिफ्ट, MG Windsor EV, Kia EV9, BYD eMax7, Mahindra BE 6, Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कारों ने मार्केट में दस्तक दी।
मारुति की नई डिजायर और होंडा अमेज ने खूब बटोरी सुर्खियां
मारुति सुजुकी की मिड साइज सेडान डिजायर के नए एडिशन ने इस साल जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। कंपनी ने इस कार के डिजाइन में भी बदलाव किया। सबसे खास बात यह रही कि कार को पहली बार ग्लोबल एनसीएपी से सेफ्टी के मामले में 5 स्टार मिले। कंपनी ने इस कार को पेश करने के साथ ही इस सेगमेंट में कॉम्पिटीशन को और भी तेज कर दिया है। हालांकि होंडा कार्स ने भी डिजायर की कॉम्पिटीटर होंडा अमेज का नया एडिशन लॉन्च किया जो काफी सुर्खियों में है।
महिंद्रा थार रॉक्स और स्कोडा Kylak भी चर्चा में रहीं
लंबे समय से प्रतीक्षित पांच-दरवाजे वाली थार मॉडल, रॉक्स, को 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था। महिंद्रा थार रॉक्स को दो व्यापक वैरिएंट- एमएक्स और एएक्स में पेश किया गया। महिंद्रा थार ROXX की कीमत ₹ 12.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 22.49 लाख तक जाती है। थार ROXX 18 वेरिएंट में उपलब्ध है। थार ROXX का बेस मॉडल MX1 RWD है और टॉप मॉडल महिंद्रा थार ROXX AX7L 4WD डीजल AT है।
साल के आखिर में स्कोडा Kylak भी चर्चा में रही। कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत, वेरिएंट और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। डिलीवरी 27 जनवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि एसयूवी की बुकिंग पहले से ही शुरू है और स्कोडा को अब तक 10,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। काइलैक चार ट्रिम्स में उपलब्ध है - क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज।
Latest Business News