A
Hindi News पैसा ऑटो Year Ender 2022: ये हैं साल 2022 में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक साइकिल

Year Ender 2022: ये हैं साल 2022 में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक साइकिल

कार, बाइक और स्कूटर के साथ- साथ अब लोगों को इलेक्ट्रिक साइकिल भी पसंद आ रही है।

इलेक्ट्रिक साइकिल- India TV Paisa Image Source : FILE इलेक्ट्रिक साइकिल

इंडिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कार और बाइक्स के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी मार्केट में आ चुकी है। इन दिनों मार्केट में कई ई-साइकिल मौजूद है जिनकी रेंज 50किलोमिटर तक है। इलेक्ट्रिक साइकिल से आप रोजाना 30 किलोमिटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल का एक फायदा ये भी है कि बजट फ्रेंडली है। अगर कभी साइकिल चलाते हुए बैटरी खत्म हो जाती है तो पैडल मारकर भी चला सकते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल से केवल 15 रुपये खर्च कर 20-30 किलोमिटर तक सफर तय किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि साल 2022 में कौन सी इलेक्ट्रिक साइकिल अधिक लोकप्रिय रही है।

1.Traid E5 Electric cycle
इस साइकिल को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इलेक्ट्रिक साइकिल रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। कंपनी के अनुसार Traid E5 Electric cycle 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी के साथ इसकी रेंज 30 किलोमिटर तक है वहीं पेडेल मोड में 50 किलोमिटर तक की रेंज देती है। इस साइकिल की ऑनलाइन कीमत 38 हजार रुपये है।

2. Hero Lectro Renew 26T
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 48V 11.6Ah लिथियम ऑयल बैटरी लगी हुई है। साथ ही बैटरी पर दो साल की वारंटी भी है। फुल चार्ज करने में इसे 4-5 घंटे लग जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात ये है कि इसमें मोटर टायर्स दिए गए है जिससे राइडिंग काफी आरामदायक होती है। Hero Lectro Renew 26T की कीमत की बात करें तो ये साइकिल 46 हजार रुपये की आती है।

3. Nexzu Rompus+
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी मोटर लगा हुआ है जिसमें 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी लगी होती है। इस साइकिल को फुल चार्ज करने में 2 से 3 घंटे लगते हैं। इस साइकिल की कीमत 32 हजार रुपये हैं। पेडेल मोड में ये साइकिल 30-35 किलोमिटर तक की रेंज देती है।

4. Unisex Exalta Electric Cycles
इस साइलिक में रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी है। फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। अगर साइकिल को बैटरी का इस्तेमाल कर चलाएंगे तो इसकी रेंज 20-25 किलोमिटर तक है वहीं पेडेल मोड में ये साइकिल 30-35 किलोमीटर तक की रेंज देती है। प्राइस की बात करें तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 21 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Latest Business News