A
Hindi News पैसा ऑटो Year Ender 2021: ये हैं इस साल लॉन्च हुई 10 बेहतरीन कारें, चिप की कमी के बावजूद नई लॉन्चिंग की रही धूम

Year Ender 2021: ये हैं इस साल लॉन्च हुई 10 बेहतरीन कारें, चिप की कमी के बावजूद नई लॉन्चिंग की रही धूम

कंपनियों ने 2021 में जमकर नए वाहन बाजार में उतारे। कंपनियां का मुख्य फोकस एसयूवी और हैचबैक कारों पर रहा।

<p>Year Ender 2021: ये है इस साल...- India TV Paisa Image Source : FILE Year Ender 2021: ये है इस साल लॉन्च 10 बेहतरीन कारें

Highlights

  • 2020 के अंत में इंडस्ट्री को कोरोना संकट से उबरने की उम्मीद में थी
  • देश में 7 लाख कारों के ग्राहकों को अपना सपना पूरा होने का इंतजार
  • कंपनियां का मुख्य फोकस एसयूवी और हैचबैक कारों पर रहा

2021 का साल भारतीय कार उद्योग के लिए भुलाने वाला साल रहा है। 2020 के अंत में जहां इंडस्ट्री को कोरोना संकट से उबरने की उम्मीद जगी थी, वहीं 2021 में ​चिप की कमी ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। देश में 7 लाख कारों के ग्राहक अपना सपना पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं यह समस्या 2022 में और भी विकराल रूप लेने का डर सता रहा है। 

इस मुसीबत भरे माहौल में भी देश की कार निर्माता कंपनियों ने साहस का दामन नहीं छोड़ा है। कंपनियों ने 2021 में जमकर नए वाहन बाजार में उतारे। कंपनियां का मुख्य फोकस एसयूवी और हैचबैक कारों पर रहा। वहीं लक्जरी सेगमेंट में भी इस साल शानदार लॉन्च देखने को मिले। आइए 2021 में लॉन्च हुई कुछ कारों पर एक नजर डालते हैं। 

1. रेनॉल्ट किगर: रेनॉल्ट इंडिया ने निसान मैग्नाइट की जुड़वां किगर को बाजार में उतारा है। इस साल फरवरी में CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित Kiger कॉम्पैक्ट SUV को पेश किया गया। यह कार 5.64 लाख रु. 10.09 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच एक आक्रामक प्राइज के बीच लॉन्च की गई। किगर में प्रैक्टिकेबिलिटी और एक किफायती इंजन के साथ एक आकर्षक स्टाइल दी गई है। 

2. टाटा सफारी: हैरियर के सात-सीटर संस्करण ने फरवरी 2021 में अपनी लॉन्चिंग के साथ ही बाजार का काफी ध्यान आकर्षित किया। इस कार को भारत की सबसे मशहूर एसयूवी सफारी का नाम दिया गया है। यह उन ग्राहकों के लिए है जो पांच-सीटर की जगह सात-सीटर एसयूवी को पसंद करते हैं। यह हुंडई अल्काज़र, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 के बीच मूल्य सीमा में रुपये के बीच बेहतर मूल्य पेश करती है। इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

3. Hyundai Alcazar: टाटा सफारी की तरह ही, जून 2021 में लॉन्च हुई Alcazar अपनी मध्यम आकार की SUV क्रेटा से ली गई है। यह 7सीटर कार तीसरी रो में बेहतर स्पेस पेश करती है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क देता है। क्रेटा से 1.5-लीटर डीजल 115 पीएस और 250 एनएम टॉर्क देती है। इसकी कीमत 16.30 लाख से रु. 20.14 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

4. स्कोडा कुशाक: स्कोडा कुशाक भारत 2.0 परियोजना के तहत पहला मॉडल है और इसे भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। मध्यम आकार के फाइव-सीटर में अच्छी हैंडलिंग विशेषताएँ हैं और वर्तमान में चेक रिपब्लिकन कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है। इसकी कीमत 10.8 लाख रु. से 18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

5. हुंडई i20 N लाइन: प्रीमियम हैचबैक i20 N लाइन को सितंबर 2021 में पेश किया गया था। फाइव-सीटर के साथ इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल का उपयोग किया गया है। लेकिन इसमें एक मजबूत सस्पेंशन, थ्रोटियर एग्जॉस्ट नोट और कॉस्मेटिक अपडेट हैं। इसकी कीमत 9.84 लाख रु. से 11.90 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये के बीच है। 

6. VW ताइगुन: ताइगुन स्कोडा कुशाक का फॉक्सवैगन भाई है और कुछ बदलावों के बावजूद दोनों में काफी समानता है और इसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। ताइगुन स्टाइलिश कार है और यह फीचर्स से लैस है।  इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये से लेकर 17.55 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। 

7. महिंद्रा एक्सयूवी700: महिंद्रा एक्सयूवी 700 को त्योहारों से पहले सितंबर के अंत में पेश किया गया था। यह 70,000 से अधिक बुकिंग पहले ही पार हो चुकी हैं और चुनिंदा वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरिएड एक वर्ष से अधिक का है। इसके लिए महिंद्रा ने खास नया लोगो पेश किया है। इसकी कीमत 12 लाख से लेकर 23 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। XUV700 पांच और सात-सीटर लेआउट में एक विस्तृत रेंज में उपलब्ध है। 

8. टाटा पंच: टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच इस सेगमेंट में खलबली मचा रही है। पंच अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई। वर्तमान में घरेलू निर्माता के लिए हॉट-सेलर्स में से एक है। ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित फाइव-सीटर को फाइव स्टार की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिली है और बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए एएमटी में उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस, 90-डिग्री ओपनिंग डोर, एक स्थिर राइड क्वालिटी और ट्रैक्शन प्रो मोड के साथ यह एक शानदार एसयूवी है। इसकी कीमत 5.49 लाख रु. से 9.09 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है। 

9. MG Astor: MG Astor 2021 की 5,000 इकाइयों का पहला बैच 20 मिनट से कम समय में बिक गया था। पांच सीटों वाली ये कार सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun और Skoda Kushaq को टक्कर देती है और इसकी कीमत बेहद आक्रामक तरीके से 9.78 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कार कनेक्टिविटी, तकनीक और सुरक्षा के मामले में फीचर पैक्ड है। 

10. मारुति सुजुकी सेलेरियो: दूसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी सेलेरियो को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 4.99 लाख रु. से 6.94 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है। लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के आधार पर, नई सेलेरियो को पूरी तरह से नया एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ यह 26.68 kmpl के माइलेज का दावा करती है।

Latest Business News