A
Hindi News पैसा ऑटो यामाहा का Fascino S स्कूटर इस नई सुविधा के साथ हुआ लॉन्च, जानें डिटेल और कितनी है कीमत

यामाहा का Fascino S स्कूटर इस नई सुविधा के साथ हुआ लॉन्च, जानें डिटेल और कितनी है कीमत

ग्राहक यामाहा के मोबाइल एप्लिकेशन ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ के जरिये नए फीचर आंसर बैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लिकेशन के भीतर आंसर बैक बटन दबाकर, सवार आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकते हैं।

यामाहा का पॉपुलर स्कूटर फैसिनो एस मॉडल।- India TV Paisa Image Source : YAMAHA यामाहा का पॉपुलर स्कूटर फैसिनो एस मॉडल।

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामाहा ने सोमवार को भारत में अपने पॉपुलर स्कूटर फैसिनो एस मॉडल को आंसर बैक नाम से एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 93,730 रुपये रखी है। कंपनी का यह प्रीमियम स्कूटर मॉडल आकर्षक मैट रेड और मैट ब्लैक रंग के साथ-साथ आकर्षक डार्क मैट ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध है। फैसिनो एस सभी यामाहा अधिकृत शोरूमों पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि नए फीचर के साथ पेश यह स्कूटर ग्राहक संतुष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, और स्कूटर सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित करता है।

कीमत जान लें

रंग                             कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

मैट रेड और मैट ब्लैक -                  ₹93,730/-

डार्क मैट ब्लू    -                            ₹94,530/-

कैसे काम करता है आंसर बैक फीचर

2024 Fascino S मॉडल के नए फीचर आंसर बैक का इस्तेमाल ग्राहक यामाहा के मोबाइल एप्लिकेशन ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ के जरिये कर सकते हैं। एप्लिकेशन के भीतर आंसर बैक बटन दबाकर, सवार आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह लगभग दो सेकंड के लिए हॉर्न साउंड के साथ बाएं और दाएं दोनों इंडिकेटर को एक्टिव करके रिएक्ट करता है। सुविधा को बढ़ाता है और ग्राहकों के लिए ज्यादा सुखद यात्रा का अनुभव करता है। एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

125 सीसी ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन से लैस है फैसिनो एस

फैसिनो एस मॉडल में यामाहा का अत्याधुनिक बीएस VI कम्प्लायंट, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन है, जो स्मार्ट मोटर जेनरेटर के साथ है। यह इंजन को साइलेंट स्टार्ट करने में सक्षम बनाता है। साथ ही दमदार पावर असिस्ट भी प्रदान करता है। यह मॉडल नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड सहित एडवांस ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम से भी लैस है, जो राइडर्स को कम ईंधन खपत के साथ एक सहज सवारी का अनुभव प्रदान करता है।

Latest Business News