ऑटो एक्सपो की शुरुआत की घड़ी नजदीक आती जा रही है, जहां 13 जनवरी को इसका उद्धघाटन समारोह रखा गया है। वहीं लोगों को Auto Expo 2023 का इंतजार बेसब्री से है, जहां तारीखों के घोषणा के बाद ही लोगों में एक नया उत्साह नजर आने लगा था। बता दें कि ऑटो एक्सपो में भीड़ के कारण इसके कार्यक्रमों को अलग-अलग जगह आयोजित करना पड़ता है, आज हम आपको बताएंगे कि ऑटो एक्सपो का उद्घाटन समारोह विज्ञान भवन में ही क्यों आयोजित होता है।
क्या है कारण?
बता दें कि ऑटो एक्सपो कोई छोटा कार्यक्रम नहीं है, इसके आयोजन की तैयारियां काफी पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं। इसके साथ ही ऑटो एक्सपो में हर बार जबरजस्त भीड़ देखने को मिलती है, जहां सन 2020 में कुल 6 लाख लोग ऑटो एक्सपो को देखने आये थे। दूसरी ओर इसमें देश के बड़े राजनेता भी इसमें शिरकत करते हैं, जहां वह इस समारोह का उद्घाटन और अवलोकन करने आते हैं।
बता दें कि आयोजन कंपनियां आयोजन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना चाहती हैं, ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम स्थलों को अपने तरीके से बांट रखा है, जहां वह किसी बड़ी पर्सनालिटी के आने पर ऑटो एक्सपो का उद्घाटन समारोह विज्ञान भवन में कराती हैं। बता दें कि ऑटो एक्सपो के अपने प्रोटोकॉल होते हैं, मान लीजिये अगर कोई बड़ा राजनेता ऑटो एक्सपो के अंदर जाकर इसका उद्घाटन करता है तो आयोजन कंपनियों को अपने प्रोटोकॉल में परिवर्तन करने पडेंगे। इन्हीं सब व्यवधानों से बचने के लिये ऑटो एक्सपो का उद्घाटन समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया जाता है, जहां इस तरह से व्यवधानों से राजनेता की सिक्योरिटी भी बचती है और आयोजन कंपनियां भी।
6 लाख से अधिक लोग हुए थे शामिल
बता दें कि ऑटो एक्सपो हर दो साल के अंतराल में आयोजित किया जाता है, जहां फरवरी 2020 में आयोजित हुये ऑटो एक्सपो में 6 लाख से अधिक लोग सम्मिलित हुये थे। वहीं इस दौरान 700 नये उत्पाद लॉन्च हुए, वहीं इसमें 108 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनकी ओर से 352 उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे।
यह है ऑटो एक्सपो का इतिहास
बता दें कि ऑटो एक्सपो शंघाई मोटर शो के बाद एशिया का दूसरा सबसे बड़ा वाहन मेला है, जहां 1986 से लेकर अभी तक 11 ऑटो एक्सपो दिल्ली में आयोजित हो चुके हैं।
Latest Business News