जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन की ओर से अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाइगन और वर्टस के स्पेशल एडिशन साउंड को लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये एडिशन केवल सीमित संख्या में ही आएगा। हालांकि, कंपनी द्वारा ये नहीं बताया गया कि इनकी संख्या कितनी होगी।
Taigun और Virtus के साउंड एडिशन में क्या नया होगा?
टाइगन और वर्टस के साउंड एडिशन में कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। टाइगन और वर्टस के स्पेशल एडिशन में सी-पिलर पर 'साउंड एडिशन' की बैजिंग मिलेगी।
साउंड एडिशन के एसयूवी और सेडान दोनों मॉडल चार बाहरी पेंट ऑप्शनंस में उपलब्ध हैं, जिनमें राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड शामिल हैं। ताइगुन साउंड एडिशन में सफेद रंग की छत और विशिष्ट रंग विकल्पों पर ओआरवीएम के साथ स्पोर्टी फ्लेवर का स्पर्श जोड़ा गया है, जो कारों को एक अलग लुक देता है।
इसके अलावा साउंड एडिशन में पावर्ड फ्रंट सीटें और सबवूफर और एम्पीफायर आदि भी दिया हुआ है। टाइगन और वर्टस के साउंड एडिशन में एक लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया हुआ ह, जो कि 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। बता दें, अक्टूबर 2023 में फॉक्सवेगन टाइगन के 2,219 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, वर्टस के 1,772 यूनिट्स पूरी देशभर में बिकी थी।
Taigun और Virtus के साउंड एडिशन की कीमत
वर्टस के साउंड एडिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.52 लाख रुपये और 16.77 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, टाइगन के साउंड एडिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.32 लाख रुपये और 17.89 लाख रुपये तय की गई है।
Latest Business News