A
Hindi News पैसा ऑटो गाड़ियों की खुदरा बिक्री FY2023-24 की पहली छमाही में हुई शानदार, रजिस्ट्रेशन में ये सबसे आगे

गाड़ियों की खुदरा बिक्री FY2023-24 की पहली छमाही में हुई शानदार, रजिस्ट्रेशन में ये सबसे आगे

पैसेंजर व्हीकल्स और थ्री व्हीलर्स की धमाकेदार बिक्री ने इंडस्ट्री को काफी सपोर्ट किया। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री 18,08,311 यूनिट के अब तक के टॉप लेवल पर पहुंच गई।

सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई- India TV Paisa Image Source : REUTERS सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई

देश में गाड़ियों की खुदरा बिक्री (Retail sales of vehicles) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छी रही। पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2023) में बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऐसा पैसेंजर व्हीकल्स और थ्री व्हीलर्स की धमाकेदार बिक्री के दम पर हो सका। भाषा की खबर के मुताबिक, इस दौरान सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन थ्री व्हीलर्स (three wheelers registraion) का हुआ है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ यूनिट (1,10,79,116 यूनिट) हो गई, जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 1.01 करोड़ यूनिट (1,01,79,072 यूनिट) थी।

सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर ग्रोथ
खबर के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में गाड़ियों की बिक्री में लचीलापन रहा, जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षाधीन अवधि में सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई, जिसमें थ्री व्हीलर्स के रजिस्ट्रेशन में मैक्सिमम ग्रोथ देखी गई। 

पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की खुदरा बिक्री (passenger Vehicles sales) छह प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 यूनिट थी। सिंघानिया ने कहा कि इसमें न सिर्फ सालाना आधार पर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री 18,08,311 यूनिट के अब तक के टॉप लेवल पर पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 यूनिट के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई।

थ्री व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 66 प्रतिशत बढ़ा
लगातार दो वित्त वर्षों में पैसेंजर व्हीकल्स (passenger Vehicles sales)सेगमेंट की लगातार ग्रोथ बाजार की पॉजिटिव प्रतिक्रिया का प्रमाण है। अप्रैल-सितंबर अवधि में थ्री व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 66 प्रतिशत बढ़कर 5,33,353 यूनिट हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,21,964 यूनिट था। पहली छमाही में टू व्हीलर्स की खुदरा बिक्री (two wheeler sales) सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 78,28,015 यूनिट हो गई। कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री बढ़कर 4,65,097 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,50,458 यूनिट से तीन प्रतिशत ज्यादा है। अप्रैल-सितंबर में ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 4,44,340 यूनिट हो गया।

Latest Business News