नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने बांग्लादेश में अपनी 125 सीसी बाइक राइडर पेश की है। यह बाइक एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, 3वी आई-टच स्टार्ट, एनिमलिस्टिक एलईडी हेडलैंप और सीट के नीचे सामान रखने की जगह जैसी विभिन्न विशेषताओं के साथ आती है।
टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) एच जी राहुल नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि बांग्लादेश में युवा ग्राहक टीवीएस राइडर को पसंद करेंगे।’’ टीवीएस राइडर अधिकतम 12.9 पीएस की शक्ति पैदा करती है और 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
लातिन अमेरिकी बाजारों में रेडर मोटरसाइकिल
टीवीएस मोटर कंपनी ने लातिन अमेरिकी बाजारों में 125 सीसी की बाइक- रेडर पेश की है। ‘एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर’ और सीट के नीचे समान रखने की जगह जैसी सुविधाओं के साथ आने वाले मॉडल को कोलंबिया, ग्वाटेमाला, होंडुरास और निकारागुआ में पेश किया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) आर दिलीप ने कहा, ‘‘लातिन अमेरिका, कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमारे उत्पादों को इस क्षेत्र में हमेशा सराहा गया है।’’
Latest Business News