A
Hindi News पैसा ऑटो Holi के दिन चालान के चक्रव्यूह से बचने के लिए जान लें जरूरी नियम, चाहकर भी ट्रैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी Challan

Holi के दिन चालान के चक्रव्यूह से बचने के लिए जान लें जरूरी नियम, चाहकर भी ट्रैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी Challan

Holi Traffic Alert: ट्रैफिक को लेकर सभी जरूरी नियम आपको आज जान लेना चाहिए। होली को लेकर आज ट्रैफिक पुलिस रोज से अधिक अलर्ट नजर आ रही है। आपकी एक छोटी सी गलती भारी नुकसान का कारण बन सकती है।

Holi challan - India TV Paisa Image Source : INDIA TV Holi के दिन चालान के चक्रव्यूह से बचने के लिए जान लें

Traffic Alert on Holi 2023: 'रंग बरसे से लेकर मन तरसे तक' आज होली के दिन युवा कई तरह के करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। Holi के इस पावन पर्व पर कोई अनहोनी ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क मोड में है। गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कट जा रहा है। अगर आप भी आज गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं या ऐसा करने की प्लानिंग है तो ट्रैफिक से जुड़े कुछ बेहद जरूरी नियम जान लें। कई बार ऐसा देखा जाता है कि पुलिस और ड्राइवर के बीच नियमों को लेकर कहा-सुनी हो जाती है। बता दें कि कार ड्राइव करते वक्त अब पहले से अधिक सावधानी बरतने की जरुरत हो गई है। देश में जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है, ट्रैफिक के नियम (Traffic Rule) और भी कड़े कर दिए गए हैं। नए नियम बनाने के साथ जुर्माने के प्रावधान भी सख्त किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी समय-समय पर लोगों को नए नियमों के बारे में जानकारी और चेतावनी जारी करती रहती है। 

शराब पीकर ना करें कार ड्राइव 

यातायात पुलिस के मुताबिक, वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का सेवन करना मना है। अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करता है तो उसको 2 साल की जेल और 15,000 रुपए का भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार, पहली बार ऐसा करने पर 10,000 या 6 महीने की जेल भी हो सकती है, लेकिन ये गलती दोबारा होती है तो 2 साल की जेल और 15000 रुपए का जुर्माना देने का प्रावधान किया गया है। अगर आपका चालान कटता है तो इसकी सूचना आपको SMS के माध्यम से दे दी जाती है, लेकिन कई बार इसके बारे में नहीं पता चल पाता है। ऐसे में आप ऑनलाइन चालान स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब वेबसाइट पर मौजूद चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन दिखाई देगें।
  4. यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  7. इसके बाद आपको 'Get Detail' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  8. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं।

ट्रैफिक नियमों की लिस्ट देखें-

  • गाड़ी बिना लाइसेंस(181) के चलाने पर 5,000 रुपये का चालान
  • गाड़ी चलाने के लिए अयोग्य होने के बावजूत ड्राइव करने पर 10,000 रुपये का चालान
  • ओवर स्पीडिंग (183) पर 1,000 रुपये का चालान
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने (185) पर 10,000 रुपये का चालान
  • बिना सीट बेल्ट (194B) पहने गाड़ी चलाने पर 1,000 का चालान
  • हेलमेट न पहनने पर 1000 रूपये का चालान और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
  • बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) 2,000 रुपये का जुर्माना
  • अगर आप इन सभी नियमों को फॉलो करते हैं तो आपका चालान कोई नहीं काट सकता है। ट्रैफिक पुलिस भी हमेंशा सभी को नियम फॉलो करने को कहती है।

Latest Business News