नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने हाल में पेश अपनी कार 'हिल्क्स' की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। टोयोटा ने हिल्क्स की भारी मांग के बीच आपूर्ति को प्रभावित करने वाले कई कारणों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बुकिंग बंद करने का निर्णय किया है।
कंपनी ने पिछले महीने यह कार पेश करते हुए अप्रैल में इसकी आपूर्ति शुरू करने की उम्मीद के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी कीमत की घोषणा नहीं की थी। इस संबंध में टोयोटा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी आपूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों के चलते हम बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं।’’
20 जनवरी को हुई थी लॉन्च
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 20 जनवरी को भारत में अपनी नई दमदार पिक-अप एसयूवी टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को अधिकृत डीलरशिप पर 1 लाख रुपए देकर इसे बुक कर किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन-खरीदार 50,000 रुपए की राशि के जरिए इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
इस एसयूवी में एलईडी हेडलैम्प्स और हेडलैम्प्स में एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर मिलते हैं, जो कि क्रोम एक्सेंट के साथ आते हैं। इसमें बोल्ड पियानो ब्लैक ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल के साथ मोटा क्रोम सराउंड दिया गया है। इसके अलावा, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स इसमें देखने को मिलेंगे। बात करें इंटीरियर की तो इसमें आठ इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वैरियंट में), स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
टोयोटा हिल्क्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। यह इंजन 204hp की पावर और 500Nmकी पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) से लैस है।
Latest Business News