साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है। अगले साल यानी 2023 में गाड़ियों के दाम बढ़ने की खबर सामने आई है। इस वजह से इस साल अधिकतर लोग गाड़ी खरीद रहे हैं ताकि ज्यादा दाम न चुकाने पड़े। Federation of Automobile Dealers की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा है। अलग अलग कंपनियों की बिक्री में गजब का उछाल देखने को मिला है चाहे वो ह्युंडई मोटर, मारुति (इंडिया लिमिटेड), स्कोडा ऑटो इंडिया, निसान मोटर या एमजी मोटर इंडिया।
रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2022 में ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ गई। कुछ समय पहले ही कंपनी ने ये बयान दिया था कि नवंबर 2021 में डीलर्स को 46,910 यूनिट्स भेजी थी। वहीं निसान मोटर इंडिया की कुल बिक्री 20 प्रतिशत के साथ 6,746 यूनिट रही है। घरेलू बिक्री की बात करें तो पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 यूनिट से घटकट इस साल 2,400 यूनिट रह गई है।
नवंबर महीने की टॉप 3 बिक्री वाली कार
मारुति सुजुकी बलेनो
नवंबर के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी की लिस्ट में पहले नंबर पर है। नवंबर 2022 में 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें 111 प्रतिशत की हर साल बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले साल नवंबर के महीने में 9,931 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Tata Nexon
Tata Nexon दूसरे स्थान पर बना हुआ है। टाटा मोटर्स की ये गाड़ी इस साल नवंबर में 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति की ऑल्टो इस साल नवंबर में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। नवंबर 2021 में इस गाड़ी ने 13,812 यूनिट्स की बिक्री की थी वहीं इस साल नवंबर में 15,663 यूनिट्स बेची है।
मारुति की ये गाड़ियां चौथे से लेकर आठवीं तक रही सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी
मारुति सुजुकी Swift चौथे नंबर पर बनी रही। इस साल कार की 15,153 यूनिट बेची गई है, मारुति सुजुकी वैगनआर 14,720 यूनिट बिक्री की वजह से पांचवें नंबर पर है। मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री इस साल 14,456 यूनिट हुई और मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री 13,118 यूनिट रही है।
Latest Business News