नयी दिल्ली। टाटा समूह की फर्म तेजस नेटवर्क्स 283.94 करोड़ रुपये के एक नकद सौदे में सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में 64.40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। तेजस ने एक बयान में कहा कि सांख्य लैब्स के शेयरों का शुरुआती अधिग्रहण अगले 90 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया, ‘‘तेजस नेटवर्क्स सभी जरूरी सहमति और अनुमोदन हासिल करने के बाद, विलय प्रक्रिया या द्वितीयक अधिग्रहण के जरिए शेष 35.60 प्रतिशत शेयरों को हासिल करना चाहता है।’’
नई कारों की बढ़ी वेटिंग लिस्ट
भारत सहित दुनिया भर का कार बाजार सेमी कंडक्टर यानि चिप के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। वहीं कोरोना संकट के बाद से लोग पर्सनल व्हीकल को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। भारत में कारों की मांग तो बढ़ रही है लेकिन चिप संकट के कारण कंपनियां डिलिवरी नहीं दे पा रही हैं, ऐसे में वेटिंग लिस्ट का पहाड़ बढ़ता ही जा रहा है। नई कार के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते कई ग्राहक सेकेंड हेंड कारों की ओर मुड़ रहे हैं। ऐसे में आपदा में अवसर ढूंढते हुए यह बाजार तेजी से गुलजार हो रहा है। मांग बढ़ते ही इस बाजार में भी तेजी का माहौल है। बाजार के जानकारों के अनुसार बीते एक साल में ही कीमतों में 10 से 15 फीसदी का उछाल आ चुका है।
Latest Business News