A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी

मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने इससे पहले इस साल जनवरी में अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जाहिर है अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले और महंगी कीमत पर कार खरीदनी होगी।

टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन रेंज की कीमत में भी 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। - India TV Paisa Image Source : FILE टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन रेंज की कीमत में भी 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अप्रैल 2025 से पैसेंजर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को तैयार है। इसमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। कंपनी का कहना है कि यह मूल्य समायोजन बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए किया जा रहा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी करने जा रही है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि बढ़ोतरी की सीमा मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने प्रस्तावित मूल्य बढ़ोतरी की मात्रा के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

जनवरी में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी

खबर के मुताबिक, इस साल जनवरी में, कंपनी ने अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। टाटा मोटर्स हैचबैक टियागो से लेकर 5 लाख रुपये से लेकर 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई यात्री वाहन बेचती है। इससे पहले बीते सोमवार को टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहन रेंज की कीमत में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

165 अरब अमेरिकी डॉलर वाले टाटा समूह का हिस्सा, टाटा मोटर्स 44 अरब अमेरिकी डॉलर वाला संगठन है। यह कार, यूटिलिटी वाहन, ट्रक और बसें बनाती है। मारुति सुजुकी इंडिया ने भी कहा कि वह अगले महीने से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।

श्रीलंका में वापसी का ऐलान

टाटा मोटर्स ने हाल ही में श्रीलंका में अपनी वापसी को चिह्नित करते हुए, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की अपनी नई रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने श्रीलंका में अपने एकमात्र अधिकृत वितरक, DIMO के साथ साझेदारी में, SUV की एक सीरीज - पंच, नेक्सन और कर्व के साथ-साथ अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक, टियागो लॉन्च की।

Latest Business News