नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज का Automatic मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। डुअल क्लच अल्ट्रोज ऑटोमैटिक (डीसीए) को 8.1 लाख रुपये की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ALTROZ DCA में डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है जो विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकन डेवलप किया गया है।
कई नए फीचर्स जोड़े गए
भारत की प्रीमियम और सबसे सुरक्षित हैचबैक अल्ट्रोज का डीसीए संस्करण में कई तरह नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक। ALTROZ DCA को 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा और यह शीर्ष चार वेरिएंट्स - XM+, XT, XZ, और XZ+ में उपलब्ध होगा।
Image Source : FileAltorz
Models Start Price (in INR, Ex-showroom Delhi)
ALTROZ XM+ DCA 8,09,900
ALTROZ XT DCA 8,59,900
ALTROZ XT #Dark DCA 9,05,900
ALTROZ XZ DCA 9,09,900
ALTROZ XZ(O) DCA 9,21,900
ALTROZ XZ+ DCA 9,59,900
ALTROZ XZ+ #Dark DCA 9,89,900
Latest Business News