A
Hindi News पैसा ऑटो सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 61,000 के पार निकला, इस हफ्ते निवेशकों की बंपर कमाई

सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 61,000 के पार निकला, इस हफ्ते निवेशकों की बंपर कमाई

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था।

<p>सेंसेक्स 500 अंक उछलकर...- India TV Paisa Image Source : PTI सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 61,000 के पार निकला

Highlights

  • अल्ट्राटेक सीमेंट,आरआईएल, इंडसइंड बैंक, एयरटेल और टाटा स्टील में तेजी
  • आईटी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों से बाजार में तेजी
  • 73.78 पर पहुंच गया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर रुपया

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स अच्छी तिमाही आय की उम्मीदों पर सवार होकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 500 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 515 अंक बढ़कर 61,146 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 100 अंक से अधिक बढ़त के साथ 18,202 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट,आरआईएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ.रेड्डीज, टाइटन, मारुति और विप्रो लाल निशान में आ गए। 

लगातार तीन दिनों से बाजार में तेजी

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के.विजयकुमार ने कहा, आईटी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों से बाजार में जुझारूपन आने की उम्मीद है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 111.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

रुपये में मजबूती जारी

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत बढ़त के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 73.78 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। शुरुआती सौदों में रुपया 73.90 पर पहुंच गया था। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 73.94 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.56 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत गिरकर 83.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Latest Business News