A
Hindi News पैसा ऑटो Royal Enfield बंद कर सकती है ये पॉपुलर बाइक, जानिए क्या है इसकी वजह

Royal Enfield बंद कर सकती है ये पॉपुलर बाइक, जानिए क्या है इसकी वजह

Royal Enfield अपनी लोकप्रिय बाइक हिमालियन 411 को बंद कर सकती है। इसकी वजह हिमालियन 450 के लॉन्च को माना जा रहा है। हिमालियन 411 अपने ऑफ-रोड परफॉरमेंस के लिए फेमस है।

Royal Enfield Himalayan - India TV Paisa Image Source : ROYAL ENFIELD WEBSITE Royal Enfield Himalayan

प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी पॉपुलर बाइक हिमालियन 411 को बंद कर सकती है। इस पॉपुलर बाइक को बंद करने की वजह हिमालियन 450 को माना जा रहा है, जो कि आने वाली 7 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। 

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रॉयल एनफील्ड द्वारा हिमालियन 450, हिमालियन 411 के सेगमेंट की बाइक है। इस वजह से माना जा रहा है कि जैसी ही हिमालियन 450 लॉन्च होगी कंपनी कुछ दिनों बाद  हिमालियन 411 को बंद कर देगी। 

2016 में लॉन्च हुई थी हिमालियन 411

रॉयल एनफील्ड हिमालियन 411 को 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के साथ ही ये बाइक एडवेंचर करने वाले लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी। इस बाइक को आसानी से ऑफ-रोड पर भी चलाया जा सकता है। इस बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा माना जाता है। यहीं हिमालियन की सफलता के पीछे का राज माना जाता है। लॉन्च के बाद से हिमालियन 411 में कई अपडेट्स दिखने को मिले हैं। 

Royal Enfield Himalayan 450 डिटेल्स 

नई रॉयल एनफील्ड हिमालियन 450 में 451.65 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। यह 8,000 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच के जरिए 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें दो राइड मोड - परफॉर्मेंस और इको दिए गए हैं। 

हिमालियन 450 को बिल्कुल एन ट्विन-स्पार फ्रेम पर बनाया गया है। यह अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और शोवा से प्राप्त रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक पर है।  इसमें 320एमएम का फ्रंट और 270एमएम रियर डिस्क ब्रेक और स्विचेबल रियर एबीएस और डुअल-चैनल एबीएस भी दिया हुआ है। 

Latest Business News