रॉयल एन्फील्ड की बाइक बुलट बीते कई दशकों से भारत की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल बनी हुई है। अब भारत की यह फेवरेट मोटरसाइकिल सात समंदर पार दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में भी धाक जमाने जा रही है। कंपनी ब्राजील में अपना एक असेंबली प्लांट शुरू किया है।
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि ब्राजील में उसके एसेंबली (गाड़ी कसने वाले) संयंत्र ने परिचालन शुरू कर दिया है। एक नियामकीय सूचना में बताया गया कि सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) संयंत्र, लैटिन अमेरिका में कंपनी की योजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी, आयशर मोटर्स का एक हिस्सा है।
फैक्ट्री में तैयार होंगी ये बाइक
प्रति वर्ष 15,000 से अधिक इकाइयों की असेंबली क्षमता के साथ यह संयंत्र ब्राजील में बढ़ती मांग को पूरा करेगा। इस संयंत्र में नई क्लासिक 350, मीटीअर 350, द हिमालयन और 650 ट्विन मोटरसाइकिलों को तैयार किया जाएगा।
भारत के बाहर होगी सबसे बड़ी फैक्ट्री
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, ''अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत जैसे बाजारों में काफी वृद्धि हो रही है। ब्राजील एक बहुत मजबूत बाजार रहा है और जल्द ही भारत के बाहर कंपनी के लिए सबसे बड़ा एकल बाजार बनने की ओर अग्रसर है।''
Latest Business News