नयी दिल्ली। पावर बाइक्स बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में अपनी नयी मोटरसाइकल ‘स्क्रैम 411’ को उतारा है। चेन्नई में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये है। स्क्रैम 411 को रॉयल एनफील्ड के एलएस-410 इंजन प्लेटफॉर्म और हैरिस परफॉर्मेंस चेसिस पर बनाया गया है। स्क्रैम 411 कंपनी की हिमालयन बाइक का ही किफायती वर्जन है। इसका सीधा मुकाबला येजदी स्क्रैम्बलर और होंडा CB350RS जैसी बाइक्स के साथ रहेगा।
चेन्नई में इसकी शोरूम कीमत 2,03,085 से 2,08,593 रुपये के बीच रखी गई है। रॉयल एनफील्ड ने कहा कि स्क्रैम 411 भारतीय बाजार में उपलब्ध हो गई है तथा यूरोप और एशिया प्रशांत क्षेत्र में इसे इस वर्ष के मध्य तक उतारा जाएगा। कंपनी ने अनुसार, 411सीसी की मोटरसाइकिल में चार स्ट्रोक वाला इंजन दिया गया है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें एक राउंडिश ओल्ड-स्कूल हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिज़ाइन, एलईडी टेललाइट दी गई हैं।
स्क्रैम 411 को हिमालयन से किफायती बनाने के लिए इसमें नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू, ग्रेफाइट रेड और येलो समेत कई कलर ऑप्शन में लाया गया है।
ग्राउंड क्लीयरेंस को मामूली रूप से 200 मिमी तक कम कर दिया गया है। इसकी सीट हाइट 795mm रखी गई है, जो कम लंबाई वालों के लिए अच्छी बात है। इसमें 190 मिमी का फ्रंट ट्रैवल और 180 मिमी का रियर ट्रैवलिंग सस्पेंशन मिलता है।
Latest Business News