तीन पहिया वाहन निर्माण में अग्रणी कंपनी Piaggio ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने सवारी वाहन के रूप में Ape ई-सिटी एफएक्स मैक्स और सामान ढोने के लिए Ape ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी के पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्रैफी ने बताया कि आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स के दो वेरिएंट्स पीयू मैक्स और डब्ल्यूपी मैक्स लॉन्च किए गए हैं, आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स का एक ही वर्जन को बाजार में उतारा गया है।
पिछले मॉडल्स से हटकर हैं नए ऑटो
वहीं अगर की बात करें दामों की तो Ape E-एक्स्ट्रा FX मैक्स दो वेरिएंट्स - पीयू मैक्स और डब्ल्यूपी मैक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 3.46 लाख रुपये और 3.43 लाख रुपये है। वहीं, Ape E-सिटी एफएक्स मैक्स की कीमत 3.26 लाख रुपये है। कंपनी के मुताबिक, नए वेरिएंट Ape E-City FX Max और Ape E-Xtra FX Max की ड्राइविंग रेंज बेहतरीन है। 12 इंच के टायरों के आकार के साथ यह शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। अन्य सुविधाओं के साथ इसकी ग्रेड क्षमता में भी सुधार किया गया है।
भारत में इटली के राजदूत ने किए लॉन्च
नए वाहनों का उद्घाटन भारत में इटली के राजदूत विन्सेन्जो डी लुका द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में Piaggio Vehicles Pvt Ltd (PVPL) के चेयरमैन और MD डिएगो ग्रैफी, पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी और बिजनेस हेड सुधांशु अग्रवाल और कंपनी के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ही Piaggio ने अपने बिजनेस पार्टनरों के साथ MOU पर भी साइन किए, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण में कंपनी की निरंतर प्रगति सुनिश्चित हो सके।
Latest Business News