A
Hindi News पैसा ऑटो चिप की कमी ने तोड़ी वाहन उद्योग की कमर, फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट

चिप की कमी ने तोड़ी वाहन उद्योग की कमर, फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट

FADA की ओर से चेतावनी दी गई कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का उत्पादन और भी प्रभावित हो सकता है।

<p>Toyota</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Toyota

Highlights

  • वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 इकाई पर आ गई
  • फरवरी में घरेलू यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में आठ फीसदी की गिरावट आई है
  • रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का उत्पादन और भी प्रभावित

नयी दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने शुक्रवार को कहा कि चिप की कमी के कारण कंपनियों को उत्पादन संबंधी नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है जिससे फरवरी में घरेलू यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में आठ फीसदी की गिरावट आई है। यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7.84 फीसदी गिरकर 2,38,096 इकाई पर आ गई जो फरवरी 2021 में 2,58,337 इकाई थी। 

फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में कुछ नए वाहन बाजार में आए और बेहतर उत्पादन से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन यह ग्राहकों की मांग की पूर्ति के लिहाज से काफी नहीं है। वाहन के लिए इंतजार का समय पिछले कुछ महीनों जितना ही बना हुआ है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण सेमीकंडक्टर का उत्पादन और भी प्रभावित हो सकता है। 

पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री 10.67 फीसदी की गिरावट के साथ 9,83,358 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 11,00,754 इकाई थी। पिछले महीने 50,304 ट्रेक्टर बिके जो फरवरी 2021 में बिके 62,004 ट्रेक्टर के मुकाबले 18.87 फीसदी कम है। हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले इस फरवरी में 7.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने कुल 63,797 वाहन बिके जबकि एक साल पहले समान महीने में 59,395 वाहन बिके थे। पिछले महीने विभिन्न प्रकार के कुल 13,74,516 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जो फरवरी 2021 में बिके 15,13,894 वाहनों के मुकाबले 9.21 फीसदी कम है।

Latest Business News