नई दिल्ली। ऑटो उद्योग के संगठन सिआम के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत से यात्री वाहनों का निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 43 प्रतिशत बढ़ गया, जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया 2.3 लाख से अधिक इकाइयों के साथ अग्रणी रही। आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में कुल यात्री वाहनों (पीवी) का निर्यात 5,77,875 इकाई रहा, जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 4,04,397 इकाई था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के आंकड़ों के मुताबिक यात्री कार खंड में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,74,986 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि यूटिलिटी वाहन खंड में निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 2,01,036 इकाइयों पर पहुंच गया।
हुंडई निर्यात में दूसरे स्थान पर रही
वित्त वर्ष 2021-22 में वैन का निर्यात बढ़कर 1,853 इकाई हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,648 इकाई था। निर्यात के लिहाज से मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अग्रणी रही, जबकि इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया रहे। एमएसआई ने समीक्षाधीन अवधि में 2,35,670 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुने से अधिक है।
मारुति की कार आज से महंगी
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज से नई कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। मारुति ने कहा, "सभी मॉडलों में औसत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से ये वृद्धि 1.3 प्रतिशत तक की है। नई कीमतें 18 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई है। मारुति सुजुकी से पहले 1 अप्रैल को मर्सिडीज, BMW, ऑडी, टोयोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई कंपनियों अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए थे।
Latest Business News