इलेक्ट्रिक वाहन फर्म ओला इलेक्ट्रिक ईस्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू किया है। तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी।
3000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
ओला के इस भारी भरकम निवेश से इस क्षेत्र में नए रोजगार भी पैदा होंगे। कंपनी ने बताया कि उसके कुल निवेश से राज्य में 3,111 नए रोजगार सृजित होंगे। राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की थी जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में तेजी लाते हुए 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लाना और 1.50 लाख रोजगारों का सृजन करना है।
कृष्णागिरि जिले में लगेगा प्लांट
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर 7,614 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। निवेश बढ़ाने के लिए स्थापित नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु ने कहा, “परियोजना में एक इलेक्ट्रिक वाहन सेल संयंत्र और एक इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहन संयंत्र कृष्णागिरि जिले के बरगुर ‘सिपकॉट’ में स्थापित करना है, जिससे 3,111 लोगों को रोजगार मिलेगा।”
Latest Business News