इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अलग-अलग लेवल पर पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर तिमाही से ये छंटनी शुरू की है। जबकि एक सूत्र ने कहा ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक द्वारा लंबे समय से ये प्रक्रिया चलाई जा रही है और इसकी शुरुआत इस साल जुलाई के आसपास ही कर दी गई थी। सूत्र ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक की ये अलग-अलग डिपार्टमेंट और अलग-अलग लेवल पर एक्स्ट्रा लोगों को नौकरी से निकालने की क्रमिक प्रक्रिया है।’’
कंपनी ने CCPA से मिली 10,644 शिकायतों में से 99.1 प्रतिशत का समाधान किया
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा चलाई जा रही छंटनी की इस प्रक्रिया का इस महीने के अंत में पूरा होने के आसार हैं। बताते चलें कि कंपनी ने अभी हाल ही में स्कूटरों की बिक्री के बाद खराब और घटिया स्तर की सर्विस के लिए काफी आलोचनाओं का सामना किया था। इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस और इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खामियों से संबंधित शिकायतों की विस्तृत जांच का आदेश दिया था। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि सीसीपीए से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से 99.1 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर दिया है।
शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर
शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 1.90 रुपये (2.83%) की बढ़त के साथ 69.14 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की थी। हालांकि, कारोबार के दौरान खरीदारी बढ़ने से शेयर के भाव में अच्छा उछाल देखने को मिला। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने आज कारोबार के दौरान 66.60 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 69.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। बताते चलें कि CCPA की कार्रवाई के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 वीक हाई 157.53 रुपये और 52 वीक लो 66.60 रुपये है।
Latest Business News