A
Hindi News पैसा ऑटो New SUV Launch: भारत में सिर्फ 5.7 लाख रुपये लॉन्च हुई Citroen C3 , देखिए तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस

New SUV Launch: भारत में सिर्फ 5.7 लाख रुपये लॉन्च हुई Citroen C3 , देखिए तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस

Citroen C3 का मुकाबला Tata Punch और Maruti Suzuki Ignis से होगा। इसका मुकाबला Mahindra KUV100, Nissan Magnite और Renault Kiger से भी होगा।

Citroen C3- India TV Paisa Image Source : CITROEN Citroen C3

New SUV Launch: भारत में सब-4 मीटर कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में जंग और भी कड़ी हो गई है। यूरोपियन कार कंपनी Citroen इंडिया ने भारत में अपनी दूसरी एसयूवी उतार दी है। कंपनी ने इस एसयूवी को Citroen C3 नाम से पेश किया है। कंपनी ने इसकी शरआती कीमत 5.7 लाख रुपये रखी है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपये रखी गई है। 

स्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रॉन इंडिया ने बताया कि Citroen C3 को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। स्टेलैंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड बूचरा ने कहा कि Citroen C3 के 90 प्रतिशत से अधिक कलपुर्जों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन हुआ है। देश के 19 शहरों में मौजूद अपने शोरूम से सी3 की बिक्री बुधवार से ही शुरू हो जाएगी।

इन शहरों में है सिट्रॉन के शोरूम

Image Source : Citroen Citroen C3

नई Citroen C3 नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वाइजाग, कालीकट और कोयंबटूर जैसे 19 शहरों में ला मैसन सिट्रोएन फिजिटल शोरूम में रिटेल बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

सिट्रॉन सी3 की खूबियां 

Image Source : Citroen Citroen C3

नई Citroen C3 स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स और DRLs, रैप अराउंड LED टेल लैंप्स, फॉक्स ट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग के साथ आती है। इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिया गया है। यह चार मोनो-टोन और दो डुअल टोन कलर स्कीम में पेश की गई है। इन मोनो-टोन रंगों में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज और प्लेटिनम ग्रे शामिल होंगे। डुअल-टोम स्कीम हैं जेस्टी ऑरेंज के साथ प्लेटिनम ग्रे रूफ और पोलर व्हाइट के साथ जेस्टी ऑरेंज रंग की रूफ।

इंजन 

Image Source : Citroen Citroen C3

Citroen C3 के इंजन स्पेसिफिकेशंस में दो पेट्रोल इंजन शामिल होंगे। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 81 hp पावर देगा जबकि 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 hp पावर और 190 Nm टॉर्क बनाएगा। इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि प्रस्ताव पर कोई स्वचालित गियरबॉक्स नहीं होगा। 

बाजार में मुकाबला 

Image Source : Citroen Citroen C3

Citroen C3 का मुकाबला Tata Punch और Maruti Suzuki Ignis से होगा। इसका मुकाबला Mahindra KUV100, Nissan Magnite और Renault Kiger से भी होगा।

वारंटी 

Image Source : Citroen Citroen C3

Citroen C3 को दो साल या 40,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए मानक वाहन वारंटी, 12 महीने या 10,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर वारंटी, और  24/7 रोडसाइड असिस्टेंस मिलता है। पूरे नेटवर्क पर एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस पैकेज भी उपलब्ध हैं।

Latest Business News