नयी दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी तेल, मोबाइल इंटरनेट के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी में हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी एवं समाधान कंपनी अल्टिग्रीन प्रॉपल्जन लैब्स प्राइवेट लि.में 50.16 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी ली है। इससे पहले मुकेश अंबानी चीन की लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले में सोडियम बैटरी के निर्माण में कदम रख चुके हैं।
रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा,‘‘कंपनी की पूर्ण अनुषंगी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) ने अल्टिग्रीन के साथ 100 रुपये के अंकित मूल्य के 34,000 श्रृंखला-ए शेयरों के अधिग्रहण के लिए करार किया है। यह सौदा 50.16 करोड़ रुपये का है।’’
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस निवेश के बदले उसे कितनी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हुई। यह लेनदेन मार्च 2022 में पूरा होगा। बेंगलुरु की अल्टिग्रीन इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी और समाधान प्रदाता कंपनी है।
Latest Business News